07 June
2014
10:34
-इंदु बाला
सिंह
डिग्री
ज्ञान से
ज्यादा
है जरूरी
नौकरी मिलेगी
तब
न ज्ञान
बढ़ेगा
अपने मिलेंगे
घर बसेगा
प्यारे
बच्चो !
गुमराह न होना
बिन डिग्री के
जी लोगे तुम
ऐसे सपने
कभी न देखना
व्यापर हो
या
ठेकेदारी
हर क्षेत्र
में
महिला हो या
पुरुष
डिग्री सबके
लिए है जरूरी
अपने हर शौक
पूरे करना
पर
विश्वविद्यालय
से
डिग्री लेना न
भूलना
डिग्री ही
तुम्हारा मान है
तुम्हारा
स्वाभिमान है
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें