शनिवार, 14 जून 2014

उल्लू बच्चे


11 June 2014
11:04

-इंदु बाला सिंह

बच्चे को 
उल्लू कह कर डांटनेवालो !
देखो कितना सहमे हैं 
डरे हैं 
ये उल्लू पक्षी
उल्लू सा निरीह 
और 
प्यारा जानवर कोई नहीं 
शिक्षक !
क्या 
तुम्हारे हृदय में करुणा नहीं !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें