शुक्रवार, 27 जून 2014

मुंडेर का जामुन


27 June 2014
09:00
-इंदु बाला सिंह

छत की मुंडेर पर
एक चिड़िया
चोंच में जामुन पकड़ कर आ बैठी
ज्यों ही
चिड़िया ने जामुन रखा मुंडेर पर
वह
हुर्र र र ..........की आवाज निकली
चिड़िया उड़ गयी
उसने जामुन लपक लिया
वह बच्ची नहीं
भूखी थी
घर की परित्यक्ता थी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें