सोमवार, 9 जून 2014

चपत


07 June 2014
22:48

-इंदु बाला सिंह

माता के
त्याग और श्रम को झुठला
जब
सम्मान पा
पैसे का बल
और
शान शौकत
सन्तान
दिखाती है
निज माता को
तब
उससे करारा  मानहानि का चपत
लगानेवाला
जग में
ढूंढे

न मिलता माता को  |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें