22 May
2014
07:03
-इंदु बाला
सिंह
आम लडकियां
हंसमुख और
निश्चिन्त
होती
हैं ........
एक खूंटे से
बंध
वे
जीती
हैं अपना जीवन ......
कूलर की ठंडी
हवा में ही
वे
जुगाली करती
रहती हैं
और
खूंटे की
सलामती के लिए
व्रत त्यौहार
करती रहती हैं ........
वैसे
जंगल है न
खूंटे की
अनुपस्थिति
में
दैव को कोसती
हुयी
समय के सहारे
भी
जी ही
लेती हैं लडकियां |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें