05 June
2014
22:52
-इंदु बाला
सिंह
बहू
सास के लिए
लायी थी
पांच सौ की
साधारण साड़ी
बड़े शौक से वह
दिखा रही थी
वह सास को
अपनी नयी बीस
हजार की
कांजीवरम साड़ी
जिसे
उसने ससुराल
आते समय खरीदा था ........
घर में
बहू से मिलने
आयी पड़ोसन
मौन
नयी पौध का
यह गुण
देख रही थी
परख रही थी
..............
उस लायी साड़ी
को भी
अपनी सास को
पहना कर
बहू ने
फोटो भी खींच
ली ..........
उसे भय था
कि
उसकी लायी नयी
साड़ी
सास अपनी
बिटिया को उपहार में न दे दे .......
घर जा
पड़ोसन ने
पहला काम बीस
हजार की साड़ी
अपने लिए
आन लाईन ऑर्डर
देने का किया
वह
नहीं चाहती थी
कि
पड़ोसन सास की
तरह का दिन
उसके जीवन में
आये
और
उसे तरसना पड़े
महंगी साड़ी के
लिए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें