शनिवार, 21 जून 2014

चंचल मन


21 June 2014
12:49
-इंदु बाला सिंह

मन तो
छोटा चंचल भाई है
दौड़ता रहता है
इधर उधर ........
वह तो
हर पल खेले
छुप्पा - छुप्पी .......
पर
बड़ी बहन बुद्धि की एक डपट पे
सहम जाये
और
बैठ जाये
चुपचाप कुर्सी पे
लेकर
अपनी किताब हाथ में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें