24 June
2014
06:57
-इंदु बाला
सिंह
कम उम्र में
सरकारी
अधिकारी पति खोयी
युवती ने
अपनी पुत्री
के लिए
सुना था
मैंने
एक पुलिस
अधिकारी पति चुना
और
आज
बीस वर्ष
पश्चात्
उसे
ढली उम्र में
सजी संवरी
महंगे कपड़ों में
नाती नातिन
के सहारे
तीन सितारा
होटल में प्रवेश करते देख
मन
खिल उठा ........
उस प्रौढ़ा के
पीछे पीछे
चलते बिटिया दामाद ने
मुझे
बेटी
की कीमत समझायी .....
सुना था
मैंने
वह
अपने
ठेकेदार बेटे के साथ नहीं रहती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें