सोमवार, 2 जून 2014

सबल और दुर्बल


30 May 2014
22:19
-इंदु बाला सिंह

सबल
और
दुर्बल
डिक्शनरी के
ये दो शब्द पढ़
हम
ढूढने लगते हैं
इन दो श्रेणियों में
अपना स्थान .....
हमारी
ये दो श्रेणियां
मात्र हमारी मानसिक उपज की
आपसी रंजिश का अंत
सबल द्वारा 
दुर्बल के
बलात्कार से प्राप्त
आत्मिक तुष्टि में होती है .......
जिस दिन
दुर्बल शब्द
हर व्यक्ति की
डिक्शनरी से मिट जाएगा
उसी दिन
सबल शब्द भी
अपना अस्तित्व देगा .........
तो
क्यों न
आज
हम
अपनी इस
सबल दुर्बल की मानसिकता को
मिटा दें
वर्षों से चले आ रहे
इन दोनों  शब्दों को
अपनी डिक्शनरी से हटा दें |







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें