23 June
2014
06:50
-इंदु बाला
सिंह
सुबह
जब दिखती हैं
हाफ
पेंट और टी शर्ट में
कान में
मोबाइल का तार डाले
मजबूत कदमों
से
सड़क पर से
गुजरती हैं बी० टेक० लडकियां
तब
लगता है
बस अब कुछ पल
में ही
आजाद
व
स्वावलम्बी हो
जायेगी हर लड़की
पर
साल पर साल
गुजरते जाते हैं
और
अख़बारों में
दिखती रहती हैं
दमित लडकियां
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें