बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

पैराग्लाइडिंग


- इंदु बाला सिंह

हमारा ऊंचा उठना हमें बादलों को छूने का अहसास दिलाता है

बादलों का भींगापन मन शीतल कर देता है

ऊंचाई पर समस्यायें गौण हो जाती हैं

लगता है ..… हम इतने छोटे मन के क्यों थे ...…

कितना अच्छा लगता है फलों से लद जाना ..….

जिंदगी जीने का नाम है...…उन्मुक्तता का नाम है

मुस्काने का नाम है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें