शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

बंजर जमीन


-इंदु बाला सिंह


मौसमी बरसात का अभाव

खाद का न मिल पाना

उपजाऊ जमीन को बंजर बनाने के लिये काफी है

उस पर सपने कभी नहीं उगते

सरकारी खाते में जमीनधारी का नाम भर रहता है ....

और

बंजर जमीन पर से बस आंधियां गुजरती रहती हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें