गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

अकेलापन


- इंदु बाला सिंह


कर्तव्यबोध के नाम पर आगे बढ़ने के लिये

उसने जला दिया था

बड़ी निर्ममता से एक दिन

पीछे लौटनेवाला पुल .......

और

आज वह हतप्रभ है .....

अकेली है

मृतप्राय है

गुमनाम है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें