गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

सोये सपने


- इन्दु बाला सिंह


ऐसा न जाने क्यों होता है

कि पुराने चित्रों का अपना चेहरा

अपना ही नहीं लगता ........

ढूंढता है मन

अपना खोया सपना

न जाने किस पल सो गया मेरा सपना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें