शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

आदमियत की पहचान


-इंदु बाला सिंह


खाना को तरसने वाले के नाम पर

उसकी मौत के बाद

भोज करवाया

उसकी आत्मा की शांति के लिये

उसके अपनों ने ...

पण्डित से शांति पाठ भी

करवाया अपनों ने .....

मरे हुये से डरना भी एक निशानी है

आदमियत की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें