बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

आवेश में


- इंदु बाला सिंह


मां को मार दिया उसने ...

न जाने क्यों ।

सजा हुयी उसे

मृत्यु पर्यन्त कारावास ...

लोग कहने लगे

अरे ! आवेश में आ कर मार दिया होगा ।
.......…………

यह कैसा आवेश था ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें