शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

रिश्ते


-इंदु बाला सिंह


जो जाता है

उसे जाने दो 


अपना रहेगा 


तो 


वो लौट के आयेगा 


रिश्ते बांधे नहीं बंधते


अपने कर्तव्यबोध से बंधते हैं वे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें