- इंदु बाला सिंह
किसी उच्चपदस्थ पुरुष को देख वह सोंचती है
मेरा बेटा भी बनेगा इतना ही बड़ा ... इतना ही सफल ।
किसी उच्चपदस्थ महिला को देख
नहीं सोंच पाती वह ...
अपनी बेटी के उच्चपदस्थ होने के बारे में ।
................
गजब के लिंगभेद की जड़े हैं हमारे मन में ।
किसी उच्चपदस्थ महिला को देख
नहीं सोंच पाती वह ...
अपनी बेटी के उच्चपदस्थ होने के बारे में ।
................
गजब के लिंगभेद की जड़े हैं हमारे मन में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें