शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

बस सच्ची हूं


- इंदु बाला सिंह


कुछ लोग कहते थे ..

मैं मूर्ख हूं

और

आज भी कहते हैं ।

मुझे अपनी मूर्खता का सर्टिफिकेट

ऐसे लोगों से नहीं लेना ..

मैं जैसी भी हूं सच्ची हूं

पर

मुखौटा धारी तो हरगिज नहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें