- इंदु बाला सिंह
लगता है ...
कहीं कोई रो रहा है
कहीं कोई गरज भी रहा है ...
डर से दुबक गया है कहीं मेरा वाई फाई भी
ढूंढे न मिले वो मुझे ।
ओ बादल !
बरसो .....
पर
न गरजो
न डराओ ...
मेरा लैपटॉप बन्द है
आई पैड बन्द है
ऐसे ही गरजते रहे बादल तुम
तो
छुप जायेगी
बिजली रानी भी
डर के
मारे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें