#इन्दु_बाला_सिंह
एक दिन
पूछा मैंने
उस होम मेकर से -
संविधान के बारे में सुना है ...
वह मूर्खों की तरह मेरा मुंह देखने लगी
हां...
पंद्रह साल पहले सुना था यह शब्द स्कूल डेज में
पर अब सोचती हूं
हाथ से लिख कर लटका लूं
अपनी दीवाल पर कैलेंडर की तरह
कुछ तो याद रहेगा ....
मेरा काम हो गया था
मैं हट गई उसके पास से ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें