रविवार, 22 सितंबर 2024

घरेलु व्यवस्था



#इन्दु_बाला_सिंह


सौंप देते हैं अपने सपने 


कुछ पिता 


अपनी बेटी को …


बेटी  शक्ति और बुद्धि के शौर्य से चमक उठती है 


वह समाज में प्रतिष्ठा पाती है 


फिर भी


 घरों में दोयम दर्जा मिलता है उसी बेटी को 


आख़िर क्यों ?


जिस दिन चेतेंगी लड़कियाँ 


उसी दिन से 


घरेलू व्यवस्था का चरमराना शुरू हो जायेगा।




04/08/24

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें