रविवार, 22 सितंबर 2024

ख़ाना - घर से दूर



#इन्दु_बाला_सिंह


बिहारी मज़दूर काम से लौट के 


हीटर पर 


उबालते हैं आलू चोखा बनाने के लिये 


और 


बेलते हैं रोटी


खा के रोटी चोखा 


सो जाते हैं वे लंबी तान के ……


पर पढ़े लिखे बिहारी नौजवान को न भाता 


आलू उबालना 


रोटी बेलना 


वे होटल से ख़ाना मंगा कर खाते हैं ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें