शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

पेंशन



#इन्दु_बाला_सिंह


वह 


बकइयाँ खींचते हुये 


पोस्ट ऑफिस पहुँची थी पेंशन लेने के लिये 


न जाने किसने उसकी तस्वीर ले ली 


और 


अब वह मीडिया पर दिखने लगी 


गाँव में


उसे लोग बदनाम करने लगे 


बुढ़िया लालची है 


बेटा मज़दूरी करता है शहर में 


उसको खाने की कमी है 


अरे ! 


वो अपनी बिटिया को देने के लिये पेंशन लेती है .……


अभी तो 


कुछ माह बाद  उसे 


अपना  जीवित होने का प्रमाण पत्र लेने के लिये 


पोस्ट ऑफिस जाना था 


परेशान थी 


वह अपंग ।



27/09/24

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें