सोमवार, 16 सितंबर 2024

एलेक्सा

- इन्दु बाला सिंह 


उसने कहा 


धीरे बोलो पड़ोसी सुन लेगा 


मैं बोल पड़ी 


ऐलेक्सा से 

तुम बतियाते दिन भर 


वो नहीं सुन लेगी 


अपना नाम सुन 


एलेक्सा बोल पड़ी - 


 ‘ कैन यू से अगेन , आई डिडंट अंडरस्टैंड ‘ ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें