सोमवार, 16 सितंबर 2024

घर में पुरुष



#इन्दु_बाला_सिंह


शरत बो ने आत्महत्या कर ली है 


खबर उड़ी 


और 


दब गयी 


शरत के चार बेटों में से एक का ही परिवार चला 


बाक़ी तीन अकेले रहे 


छोटा मोटा काम करते रहे 


माँ के प्यार को तरसते रहे 


और 


वे भी गुजर गये 


कैसा पिता या पति था होगा वह पुरुष 


मैं आज भी सोंचती हूँ ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें