सोमवार, 23 सितंबर 2024

अख़बार भी न बोला




#इन्दु_बाला_सिंह


बच्ची स्कूल नहीं पहुँची 


स्कूल में शिक्षक मौन थे 


प्रिंसिपल मौन थे 


बच्चे आपस में एक दूसरे से बतिया रहे थे 


उस बच्ची को क्या हुआ था पता नहीं किसीको


माँ ने कह दिया रिक्शावाले से -


कल से मत आना बच्ची को लेने … वो अब नहीं है ……


खबर फैली पर 


किसी की ज़ुबान पर न आयी 


अख़बार भी न बोला ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें