रविवार, 22 सितंबर 2024

पितृहीन लड़की



#इन्दु_बाला_सिंह


अपना भविष्य ख़ुद बनाओ 


कहा था मैंने 


एक पितृहीन बिटिया को 


उसने किसी से कुछ न सीखा 


उच्च शिक्षित हो अपने पैरों पर खड़ा होना न चाहा 


आर्थिक स्वांबलबिता का महत्व न समझा 


उसने अपने लिये दूल्हा तलाशा 


और 


होम मेकर बन गयी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें