रविवार, 29 मार्च 2015

आ खड़ा होता होगा वह चेहरा



 29 March 2015
14:08

-इंदु बाला सिंह

अपने नाम का पत्थर लगा दिया तुमने
भूल कर .......
मिटा कर ...........
अपने सहोदर को
पर
जरूर कभी न कभी
आ खड़ा होता होगा वह चेहरा
तुम्हारे सामने .......
अपना अपराध
तो
सर चढ़ कर बोलता है
जीवन के
रेगिस्तान में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें