मंगलवार, 24 मार्च 2015

भटकता भोर भोर


25 March 2015
06:47
-इंदु बाला सिंह

माँ कहे मैंने जन्म दिया है
बहन कहे मेरा सहारा है
जीवन साथी कहे मैंने तेरे लिये जग छोड़ा है
मन से अकेला
बेचारा
बोझ का मारा
भटकता सड़क पर प्रतिदिन भोर भोर
मित्र की तलाश में
सेहत बनाने के बहाने |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें