शुक्रवार, 27 मार्च 2015

अतृप्त बच्चियों का भाग्य


28 March 2015
11:31

-इंदु बाला सिंह


बड़े घर के बच्चों के उतरन पहन
सड़क पर घूमते जत्थों के चमकते चेहरे
और
बड़े घरों से आता बुलावा
जहां तृप्त करता है
बच्चियों को
नवमी में 
वहीं
सहृदय बुद्धिजीवी को
दर्शाता है
यह दृश्य ........
कामवाली की अतृप्त बच्चियों का भाग्य |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें