मंगलवार, 17 मार्च 2015

हम खुश हैं |


17 March 2015
15:49
-इंदु बाला सिंह

गरीबी का अर्थ है ........
पिता की आत्महत्या
माता की बीमारी से मौत
बेटी बेचना
पुत्र दान
आज जा के महसूसे हम ..........
अच्छा है
अखबार न आता था घर में
वर्ना
कैसे लिखते हम .....
' गरीबी वरदान है ' विषय पर
और
ढेर सारे नम्बर पाते हम
परीक्षा में |
कार , अच्छे कपड़े , जेवर का अभाव को गरीबी मान
लिखी गयी आदर्शवादी पंक्तियां
इतना सकून भरीं थीं
और
अपने दिल के
राजा थे हम .............
हम खुश हैं कि
हमसे हमारा बचपन न छिना |


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें