शुक्रवार, 20 मार्च 2015

तू नहीं तो मैं नहीं


20 March 2015
13:32


-इंदु बाला सिंह


ओ बेटे !

मेरी  आंख के तारे

तू नहीं

तो

मैं नहीं

मैं तेरी माँ हूं

तेरी धडकन हूं

क्या करूंगी जी कर मैं

जब

तेरी

किसीने  न सूनी

तो

मेरी क्या सुनेगा कोई |





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें