बुधवार, 15 जुलाई 2020

आत्ममंथन


- इंदु बाला सिंह
पहले कमजोर बनाया
फिर
अनुगामिनी बनाया
शिक्षा ही न दी होती तो भला था
कम से कम अज्ञानी रह पशु रहते
जिस दिन जो रोटी खिलाता उसीके हो लेते
ये कैसा जीवन दिया तुमने
ओ ! पिताश्री |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें