17/06/20
11:49
-इन्दु बाला सिंह
सपने
हमारे दिल में बसते हैं
हमारे साथ साथ चलते हैं
वे सदा हमारे कंधे पर सवार रहते हैं ........
हमारे कंधे कमजोर होते ही हमारा दिल मरने लगता है
और सपने हमारे कंधे से उतर हवा में समा जाते हैं
पर हमारा दिमाग़ हमें हमारे उचित स्थान पर पहुँचा ही देता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें