बुधवार, 15 जुलाई 2020

गजब मन


08:47
20/06/20
-इन्दु बाला सिंह
पार्क सूना है तो क्या है
पेड़ पौधे तो साथ हैं
कोई हो न हो
फूल , शूल तो साथ हैं
ये पांव के नीचे की ज़मीन मेरी है
दूर तक दिखता आकाश मेरा है
उड़ते पक्षी के संग संग मन उड़ता है
अकेले हैं तो क्या हुआ
तुम्हारी ख़ुशियाँ और दुःख तो मेरा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें