बुधवार, 15 जुलाई 2020

मुझे तुझसे प्यार है


-इन्दु बाला सिंह
जीने के लिये आदमी को चुनना पड़ता है
कंक्रीट का जंगल और भीड़ का समूह में से कोई एक ......
अकेलापन दोनों जगह है ।
आदमी प्यार करना सीखता है अपने इर्द गिर्द के माहौल को .....
प्रेम और उच्चाभिलासा के हथेली थामे वह चलता जाता है अपने मनभाये पथ पर
इसी का नाम तो जिंदगी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें