बुधवार, 15 जुलाई 2020

प्रवासी मजदूर की वापसी

#कोरोना
05.05.20
- इन्दु बाला सिंह
देश विभाजन ने रक्तपात देखा था ...,
हम पढ़ते हैं उसे अपनी इतिहास की किताब में .....
आज
अपने राज्यों में लौटते मजदूर परिवारों की पीड़ा भी याद रहेगी हमें ......
इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जायेंगी कोरोना काल के प्रवासी मजदूरों की त्रासदी .....
हमारी आनेवाली पीढ़ी इस त्रासदी को पढ़ेगी और महसूसेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें