- इन्दु बाला सिंह
मेरा देश कौन सा है
परदेस कमाने गया इंसान
राज्य की सीमा पर बैठा सोंच रहा है ....
कामगर के माता - पिता , भाई - बहन , पत्नी , बच्चे मोबाइल पर खबरें देख कर परेशान हैं
वे सब राह देख रहे हैं उसके लौटने का ....
भिखारी सा वह ताक रहा है
सामने स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा बाँटने को रखे खाना के पैकेट को .....
इस करोना वाइरस ने तो उसे खुले आसमान के नीचे ला दिया है
एक पल उसे अपने छोटे से घर से उसका इंतज़ार करती आंखें याद आती हैं
उसके मन में एक जीवनी शक्ति जाग जाती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें