बुधवार, 15 जुलाई 2020

जेंडर डिफरेंस


- इंदु बाला सिंह
1
उसकी तीन वर्षीय बिटिया फुल पैंट पहन कर किंडरगार्टन स्कूल में पहुंची ……
अरे !
लड़कियों का यूनिफॉर्म स्कर्ट है - हेड मिस भौं सिकोड़ी ।
2
छि: ! ये कौन आ गया !
लड़कियों के ग्रुप में एक लड़के को देख स्वाति कह उठी
किसी ने सिर झुकाया
तो… कोई मन्द मन्द मुस्काया
और
लड़का चुपचाप अपना मोबाइल खोल मैसेज पढ़ने लगा ।
3
लड़की मॉनिटर बनाओ
लड़के शांत बैठेंगे …
शिक्षिका ने क्लास कंट्रोल का गुर सिखाया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें