रविवार, 8 नवंबर 2015

लड़कियों का आरक्षण



-इंदु बाला सिंह

कमाऊ मर्दों के
अपने काम पे जाते ही
औरतें
निकल जातीं हैं घर से बाहर
बतियाती रहती हैं
अपने मर्दों के घर लौटने तक ...........
मैं न समझ पायी
आज तक
उपयगिता लड़कियों के आरक्षण की
विद्यालय या कालेज में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें