-इंदु बाला सिंह
आज वह छोटा है
कल बड़ा हो जायेगा
रिलेशन बना रहना चाहिये -
शहर ने सपाट चेहरे से कहा
गांव तैश में था -
उसकी इतनी हिम्मत !
भिखारी कहीं का !
खाने को अन्न नहीं घर में !
अपने कर्म भूल गया वह ?
अरे ! किस घर का लड़का है ! इतिहास याद रखा होगा वह जरूर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें