-इंदु बाला सिंह
पीछे के मकान से ब्याह के गीत के बोल फूटते ही
पड़ोस के बंद घर के बरामदे में
न जाने क्यों आ खड़ी होती है पड़ोसी की फ्रॉक पहनी डेढ़ वर्षीय बिटिया .....
कभी कभी तो वह अपनी माँ का चप्पल पहन चलने लगती है
माना कि बिटिया का अंतिम कर्म निपटा घर छोड़ दिया है पड़ोसी ने
पर उनकी वह बिटिया अभी भी नहीं गई है
ऐसा क्यों ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें