27 June
2014
10:58
-इंदु बाला
सिंह
वह आज खुश था
चहक रहा था
उसे प्रोमोशन
मिल गया था ........
वह मेरे
टेबल पर आ गया ........
मैं बहुत खुश
हूं
मुझ पर
माता रानी की
कृपा बनी हुयी है .........
और
मुझे याद आया
कुछ ही दिन पहले
उसने कहा था .....
मेरी माँ गांव
में रहती है
उसके न रहने
पर
मैं गाँव का
घर और खेत बेच दूंगा
और
यहीं शहर के
अपने प्लाट में
एक दो मंजिला
मकान बनवाऊंगा |