मंगलवार, 8 अप्रैल 2014

थप्पड़ का मजा



नटखट मुन्ना
अख़बार में पढ़ कर
सोंचा
कितना मजा
आता होगा न
मारने में
बड़े को थप्पड़ .......
तुरंत कार्यान्वित की 
उसने अपनी मंशा
और
बगल से गुजरती हुयी बहन
को दन से मारा
एक थप्पड़ कनपटी पर  ......
दीदी का हल्ला
और
पिटाई की धमाधम  आवाज
चीख चिल्लाहट सुन
पापा आये
आँख तरेरे
पल भर में
मुन्ने को बना दिए मुर्गा ड्राइंग रूम में
और
बैठ गये खुद अखबार पढ़ने |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें