25 April
2014
06:51
- इंदु बाला सिंह
बिन बाप की
बिटिया
पोस्ट
ग्रजुयेट बी० एड० थी
पर
सेवेन्थ पे कमीशन वाले प्राईवेट स्कूल लायक डिग्री नहीं थी
उसके पास
क्यों कि
उसकी माँ दहेज
दे कर उसके के लिए
हाई प्रोफाइल
वाला पति न खरीद पाई थी ..........
अतः
वह
एक छोटे से
स्कूल में
कम तनख्वाह
में जी रही थी
सपने देख रही थी
कभी तो उसके
दिन फिरेंगे ..............
उसे
एक हाई
प्रोफाइल वाली डिग्री मिलेगी ..........
सरकारी नौकरी
के पीछे भागना सुदूर बड़े शहर में
आसान न था
उसके लिए
अकेली
क्यों कि
न तो उसके कोई
सहयोगी रिश्तेदार थे
और
न ही
वह पुरुष
मित्र बनाने की कला में पारंगत थी |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें