गुरुवार, 3 अप्रैल 2014

अपरिचित मित्र


कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
जो 
राह चलते
किसी की मदद कर आगे निकल जाते हैं
पल भर को मिलने वाले
ऐसे अपरिचित मित्र
हमें आजीवन उदास पलों में
याद आते हैं ........
हमारे मन में
जीने की चाह जगा जाते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें