26 April
2014
08:43
-इंदु बाला सिंह
गिराना
नजरों से
बड़ा आसान है
किसी के चरित्र पर उंगली उठाईये
सफाई देते देते
जिन्दगी निकल जायेगी आपकी
क्यों कि
न तो
आपके चारों ओर
चाटुकारों
का
घेरा है
और
न ही आपकी चमड़ी मोटी है
बस लिखते रहिये
इस आस में
कि
कोई तो माई का लाल जन्मेगा
जो
इतिहास खंगालेगा
वैसे
लोग भूगोल में ज्यादा रूचि रखते हैं
पर
मरुभूमि में
जल की आस लिए
चलते रहना
थक कर चाल धीरी करना
और तेज करना
मुनासिब है
इंसान को
जीने के लिए |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें