रविवार, 13 अप्रैल 2014

पत्नी का प्रश्न



मैंने
तुम्हारे लिए
अपने माता पिता को त्यागा
जन्मदाता को भूल चली
उनके प्रति कृतघ्न हो गयी
पर
तुमने
मेरे लिए क्या त्यागा ?
यह एक ऐसा अनुत्तरित प्रश्न है .....
जिसका उत्तर
पत्नी
सदा मांगती रही है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें