शान की बात है
उनके लिए
क्यों कि
उनके पास चार
मकान हैं
पर
वे रहते हैं
एक मकान में ही |
तीन मकान
में ताला लगा रहता
है
और
उन खाली
मकानों को
जितना घूरती
हैं
लोगों की तरस
भरी निगाहें
उतना ही बढ़ता
जाता है
मेरा स्टेटस
क्योंकि मैं
भी
मकान मालकिन
हूं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें